BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर की आर्यन एकेडमी पर एक और सनसनीखेज आरोप लगा हैं। आरोप है कि आर्यन एकेडमी ने प्रिंस बराड़ नामक युवक को कनाडा भेजने की बजाय यूक्रेन भेज दिया, जबकि आर्यन एकेडमी और बराड़ के साथ जो करार हुआ था उसने प्रिंस बराड़ को कनाडा भेजने की बात कही गई थी।
प्रिंस बराड़ ने एक एफिडेविट सोशल मीडिया पर जारी करते हुए कहा है कि उसके साथ आर्यन एकेडमी ने फ्रॉड किया। प्रिंस बराड़ का आरोप है कि आर्यन एकेडमी ने उसके साथ कनाडा भेजने की डील की थी। उसे कहा गया था कि पहले उसे यूक्रेन फिर जर्मनी और बाद में कनेडा भेजा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
प्रिंस का आरोप है कि आर्यन एकेडमी ने उसे यूक्रेन भेजा और उसके बाद वहां पर माफिया टाइप लोगों ने उससे फीस के नाम पर पैसे ले लिए। इसकी जानकारी प्रिंस ने आर्यन एकेडमी को दी और उस से लगातार संपर्क किया लेकिन आर्यन एकेडमी की तरफ से कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला