टूर एंड ट्रैवल वाले पी रहे थे सड़क पर शराब फिर हुई फ़ायरिंग एक की मौत

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में टूर एंड ट्रैवल वालो की चल रही शाम की पार्टी में अचानक किसी बात को लेकर हुई कहा सुनी में एक

एजेंट को दूसरे ने गोली मार दी जिसमें एक एजेंट की मौक़े पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जालंधर बस स्टैंड के पास बीच सड़क में शराब की पार्टी चल रही थी। घटना के बाद जालंधर के थाना छ की पुलिस मौक़े पर पहुँची ओर शव को अस्पताल भर्ती करवाया गया। घटना के बाद पुलिस को मौक़े से गोली का खोल भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला भी एजेंट है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में लगी है। वहीं रोज़ाना पीपीआर मार्केट में भी लोग सरेआम गाड़ियों में शराब पीकर रोज़ाना हुड़दंग करते है। पर जालंधर पुलिस पी पी आर मार्केट पर मेहरबान है।