अदालत के आदेशों के बाद डाक्टर पंकज त्रिवेदी की बढ़ेगी मुश्किलें

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

र्सर्वोदय अस्पताल में डॉक्टरों के साथ करोड़ों की ठगी में नामज़द हुए अस्पताल के सपाईन सर्जन मशहूर डॉक्टर पंकज त्रिवेदी की मुश्किलें अदालत के आदेशों के बाद

और बढ़ेंगी। जालंधर के मशहूर स्पाइन सर्जन डॉक्टर पंकज त्रिवेदी जो कि वासल  अस्पताल में स्पाइन सर्जन के तौर पर कार्य कर रहे हैं मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है।सर्वोदय  अस्पताल में डॉक्टर राजेश अग्रवाल के साथ पार्टनरशिप पर काम करने के बावजूद ख़ुद ही कई बिलों में हेराफेरी करके  सर्वोदय अस्पताल को करोड़ों रुपया का चूना लगाने वाले डॉक्टर पंकज त्रिवेदी के ख़िलाफ़ जहाँ थाना बारादरी में ठगी का पर्चा दर्ज हुआ था वहीं उनके साथ महिला रूबी वह एक अन्य युवक पर भी मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद डॉक्टर पंकज त्रिवेदी फ़रार हो गए थे जबकि उनके साथ ही महिला रूबी इंग्लैंड चली गई और अन्य युवक जिस पर मामला दर्ज था वो भी पुलिस के हाथ नहीं आया पंकज त्रिवेदी के वक़ील ने अदालत में ज़मानत की अर्ज़ी लगायी थी जो उन्हें अदालत ने 30 तारीख़ तक अग्रिम ज़मानत पर छोड़ दिया गया पुलिस की जाँच में त्रिवेदी कोशामिल होने के आदेश दिए हैं।पंकज  त्रिवेदी के वक़ील ने अदालत में यह कहा था कि पुलिस ने एकतरफ़ा कार्रवाई कर कारवाई की है। जबकि त्रिवेदी को जाँच में शामिल तक नहीं किया। जिस आधार पर अदालत ने उन्हें जाँच में शामिल होने के आदेश दिए हैं जबकि पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की पूरी जाँच करके ही  पंकज त्रिवेदी, रूबी व अनय युवक पर धोखा धड़ी का पर्चा दर्ज किया है जो आने वाले दिनों में अगर पुलिस की जाँच में त्रिवेदी दोबारा से दोषी साबित होते हैं तो संभावित उनकी गिरफ़्तारी होनी निश्चित है। बता दें कि स्पाइस सर्जन डॉक्टर पंकज त्रिवेदी सर्वोदय अस्पताल से पहले भी जालंधर के कई अस्पतालों में कार्य कर चुके हैं।