बर्निंग न्यूज़: (राजेश शर्मा )-
बेतुकी बयानबाज़ी और अपने विरोधी उमीदवारों के खिलाफ चुनाव रैली में आपत्तिजनक शब्दावली प्रयोग करने के मामले में शिकायतें मिलने के बाद चुनाव कमीशन ने इसे गंभीरता से लेते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओ पर चुनाव में प्रचार करने पर रोक लगा दी है। चुनाव प्रचार ने समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान, बसपा सुप्रीमो मायावती, यू.पी.के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा मेनका गांधी पर यह रोक लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार योगी और आज़म खान पर 72 घंटे, मायावती तथा मेनका गांधी पर48 घंटे तक रोक लगाई गई है। यहां यह भी बतानेयोग है कि अक्सर ही कुछ पार्टी के उम्मीदवार विरोधी उमीदवारों पर गम्भीर दोष लगाते रहते हैं, जिससे माहौल काफी गर्मा जाता है।