नवरात्रों में 3 आँखों 2 सिर वाले बछड़े का जन्म,दूर दूर लोग आ रहे गाय ओर बछड़े को पूजने

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma 

नवरात्रों में माँ दुर्गा की आसथा के आगे सारी

दुनिया सिर झुकाती है वहीं नवरात्रों के दिनों में एक ऐसा चमत्कार हुआ जिसे देख हर कोई हैरान था। एक गाय ने बछड़े को जन्म दिया तो जैसे ही बछड़ा दुनिया में आया उसे देख लोग दंग रह गए। बछड़े के दो सिर तीन आँखें थी देखने वालों की भीड़ झपटने के बाद अब रोज़ाना गाय ओर बछड़े की पूजा होनी शुरू हो गई है। लोग गाय को माँ दुर्गा का अवतार मान रहे है। ऐसी आस्था जुड़ी की हर कोई माथा टेकने पहुँच रहा है। मामला उड़ीसा के ज़िला नंबरगपुरा  की है। जो किसान धनीराम ने दो साल पहले गाय को ख़रीदा था।