BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
हरियाणा में भैंसे व झौटा(भैंसा) रखने के शौक़ीन नरेश को गहरा सदमा लगा। हरियाणा के कौशल में एक शख़्स ऐसा था।
जिसके पास भैंसे की क़ीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में थी। भैंसे का नाम सुल्तान था जो पूरे हरियाणा में मशहूर था। सुल्तान की क़ीमत 21 करोड़ रुपये लगाई गई थी पर मालिक ने उसे बेचने से मना कर दिया था। सुल्तान की बीते दिन हार्ट अटैक होने से मौत हो गई। जिसके बाद हरियाणा के कैथल में शोक की लहर थी। सुल्तान ने पूरे हरियाणा के साथ पंजाब में भी कई मुक़ाबले लड़े जिसमें विजेता रहा। सुल्तान के वीर्य को भी बेचा जाता था। सुल्तान को चारे में काजू ओर बादाम दिए जाते थे। सुल्तान के मालिक नरेश ने बताया कि सुल्तान की बदौलत उनका हरियाणा में बहुत नाम था।