पाकिस्तान हवाले के ज़रिए करवा रहा जालंधर में जासूसी

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

भारत में टिफ़िन बम से आतंकी वारदातों को अंजाम देने के मामले में जालंधर से पकड़े गए रोडडे के बेटे गुरमुख सिंह को पकड़ने के बाद जालंधर पुलिस कछुए की चाल चलने लगी है। पुलिस की इस लापरवाही का नतीजा जालंधर की आम जनता को कही अपनी जान देकर ना चुकाना पड़े। जालंधर में गुरमुख सिंह से नाजायज हथियारों की खेप पकड़ने के बाद  कपूरथला पुलिस ने वाहवाही तो लूटी पर उन लोगों को अपने चरणों में शरन दे दी जिनके साथ गुरमुख के कनेक्शन थे।

पंजाब के जालंधर से हवाला कारोबारियों के ज़रिए पाकिस्तान से हवाला राशि के ज़रिए फंडिग होती थी जो माडल टाउन के एक रेडीमेड कपड़े के शोरूम मालिक के ज़रिए होती थी। जो गुरमुख के सारे लेन देन पाकिस्तान में करता था। जाँच को कपूरथला पुलिस के साथ जालंधर पुलिस ने भी रोक दिया। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ में पुलिस का उच्चाधिकारी जिसके जालंधर के साथ ख़ासे संबंध रहे हैं के दबाव में कपड़ा कारोबारी को पूछताछ नहीं हो रही। अन्यथा कपड़ा शोरूम के कारोबारी से पूछताछ में जालंधर या आसपास होने वाली बढ़ी घटनाएँ चल सकती है। शोरूम मालिक ऊँची पहुँच के कारण पुलिस ओर जाँच एजेंसी से अभी तक बच रहा है। अब एस एस पी कपूरथला ओर नए पुलिस कमिश्नर के लिए कपड़ा कारोबारी को पकड़ना एक चुनौती है।

           नए कमिश्नर नौ निहाल सिंह के लिए चुनौती है जालंधर का कपड़ा शोरूम कारोबारी

कपड़ा शोरूम कारोबारी हवाला कारोबारी है। जो नाम का शोरूम चला रहा है ओर काम काले है। पाकिस्तान में हुई आतंक की फ़ंडिंग में इसी का हाथ है पर देर है अब पुलिस जाँच की। जो जल्द ही होने वाली है। सूत्रों के अनुसार इस कपड़ा शोरूम कारोबारी के पूरे परिवार के आधार कार्ड पुलिस की जाँच में शामिल किए गए है। जो आने वाले दिनों में इसको पाकिस्तान के कनेक्शन को सामने लाने में कारगर सिदद होंगे।