BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
विधायक सुशील रिंकू ने कहा कि क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भेदभाव के बिना प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
शनिवार को वार्ड नंबर 40 के दशमेश नगर में करीब 60 लाख की लागत से बनने जा रही वार्ड की गलियों के उद्धघाटन के अवसर पर विधायक ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार वार्डों में सड़क, पानी, चिकित्सा, शिक्षा के साथ साथ हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।
इसी तरह विधायक सुशील रिंकू ने वार्ड नंबर 73 में अमन नगर- कच्चा कोट में 40 लाख तथा वीआईपी कालौनी बस्ती पीरदाद में 20 लाख से बनने वाली गलियों के काम का शुभारंभ करवाया।
इस अवसर पर उनके साथ जालंधर के मेयर जगदीश राजा, पार्षद लखबीर सिंह बाजवा, सतिंदर शेंटी, पार्षद श्रीमती चरणजीत कौर संधा, एडवोकेट अमित सिंह संधा, बिट्टू कच्चा कोट, प्रधान ओम प्रकाश, बलविंदर बुल्ली, पार्षद वरेश मिंटू, पार्षद प्रभदयाल,बब्बल भगत, सुरेश खुराना,रशपाल जाखू,ओम प्रकाश, तरसेम थापा,मोहन लाल एवं अन्य उपस्थित थे।