पंजाब में हाई अलर्ट,जालंधर में टिफ़िन बम मिलने के बाद चर्चा में आया शोरूम मालिक भी हो सकता है बढ़ी घटना का हिस्सा

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma 

पंजाब में आतंकी गतिविधियों के बीच सी एम पंजाब ने हाई अलर्ट कर दिया है। वही देर रात जलालाबाद में बम विस्फोट हुआ है। पंजाब पूरी तरह आतंकियो के निशाने पर आ चुका है। कुछ दिन पहले जालंधर में टिफ़िन बम मामले में गुरमुख सिंह नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था। जिसके बाद माडल टाउन में कपड़े के शोरूम मालिक की भूमिका सामने आ रही थी तथा जालंधर के दो नामी ट्रैवल एजेंट आर ओर एस नाम के जिनका नाम भी टिफ़िन बम मामले में सामने आ रहा था को अभी तक किसी भी अधिकारी या एजेंसी ने पूछताछ में शामिल नहीं किया। टिफ़िन बम मामले में पकड़े गए गुरमुख से पुलिस को दर्जनों पासपोर्ट भी बरामद हुए थे। जिसमें खुलासा हुआ था कि जालंधर के ट्रैवल एजेंटों ने यूक्रेन के रास्ते से पाकिस्तान में कुछ लोगों को शरन दिलाई थी। जो मामले में सी आई डी जाँच में ट्रैवल एजेंट ओर माडल टाउन में कपड़े  शोरूम का मालिक भी संलिप्त पाया जा रहा है। कभी भी किसी भी समय जालंधर के शोरूम मालिक ओर ट्रैवल एजेंटों को जाँच के लिए हिरासत में लिया जा सकता है। जिनपर अब खूफिया एजेंसियों की पैनी नज़र है।