BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
सरकार की प्रापटी पर भी अब जालंधर में भूमाफ़िया ने अपना पैर पसार लिया है।
जालंधर के नकोदर रोड पर स्थित खालसा स्कूल के बाहर बनी दुकानों पर भूमाफ़िया ने क़ब्ज़ा कर लिया है। जो सरकारी दुकानों के मात्र 1200- से 2000 तक किराया देकर आगे उन दुकानों को या तो 50000 किराए पर बेच दिया या फिर 50-50 लाख की क़ीमत लेकर दुकानों के मालिक खुद ही बदल दिए। जालंधर के खालसा स्कूल के बाहर किचन बनाने का सामान बेचने वाले दुकानदार ने अपनी चारों दुकानें प्रशासन की आंखोमें धूल झोंककर आगे टिंबर स्टोर वाले व हैंडटूल व्यापारी को बेच दी है। जिसने करोड़ों की क़ीमत से से दुकानें बेचकर खुद मोटी कमाई कर ली है ओर प्रशासन के हाथ ख़ाली है। सूत्रों से पता चला है कि चारों दुकानें 2 करोड़ रूपए में बिकी हैं जो कि असल में ये दुकानें खालसा स्कूल की है। जो आगे पगड़ी के तौर पर दी गई थी पर पगड़ी के तौर पर लेने वाले दुकानदार ने खुद तो स्कूल को 1200 किराया देता था पर अब ये दुकान आगे 2 करोड़ में पगड़ी के तौर पर बेच गया ओर अब खुद विदेश भाग गया। सोमवार को इस संबंध में डी सी घनशयाम थोरी व पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत दी जाएगी। वहीं इलाक़े में चर्चा है कि स्कूल के प्रबंधकों की भी इन भूमाफ़िया के साथ पूरी साँठ गाँठ है जिनके ख़िलाफ़ भी विभागीय कार्रवाई होगी।