BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
भाजपा नेता के भाई के द्वारा लाईव होकर सुसाईड करने के मामले में जालंधर के देहात पुलिस ने बिना जाँच तथ्यों के जालंधर के सी आई के प्रभारी पुष्प बाली पर मामला दर्ज कर दिया है जबकि पुलिस ने पंजाब कांग्रेस पार्टी के जालंधर के करतारपुर के विधायक सुरेंद्र चौधरी को फिर से मामले में में बचा लिया है। जिससे साफ़ पता चलता है कि जालंधर देहात पुलिस कांग्रेस पार्टी के दबाव में काम करती है। अगर मृतक के अंतिम बयानों पर नज़र दौड़ाई जाए तो साफ़ है कि कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र चौधरी का नाम भी मरने वाले ने लिया है पर फिर भी उसको बचाना साफ़ है कि पुलिस मात्र पंजाब में कांग्रेस पार्टी के दबाव में काम करती है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अपने ही इंस्पेक्टर को मामले में नामज़द कर दिया। वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर पुष्प बाली से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मृतक को कभी उन्होंने फ़ोन तक नहीं किया ना ही कभी उसके इलाक़े में वो गए है। उनका नाम बिना वजह लिया गया है। ज्ञात हो कि बीते दिन जालंधर के गऊ शाला संचालक धर्मपाल ने सुसाईड कर ली थी।