BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
रक्षा बंधन के ठीक पहले किसानों द्वारा पंजाब के हाईवे बंद करने से जहां बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने तक नहीं पहुँच पाई वहीं किसानों के द्वारा राखी के त्यौहार को ख़राब करने से लोगों में भी भारी रोष है। एक साल बाद आने वाले राखी के त्यौहार में बहनें अपने भाईयो के घर तक नहीं पहुँच पाई। जालंधर से फगवाड़ा जाने के लिए 3 घंटे का सफ़र करना पड़ रहा है। पंजाब में आज भी सारे हाईवे जाम करके किसानों द्वारा गन्ने के मूल्य में वृद्धि को लेकर रोय प्रदर्शन किया जा रहा है पर इस सबके बीच राखी के त्यौहार को पूरी तरह ख़राब किया गया है।