BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
पंजाब भर में पटवारी के होने वाले पेपरों में प्रशासन की ग़लत नीतियों के कारण पेपर देने वाले स्टूडेंट्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। अपना ज़िला छोड़ दूसरे ज़िले में पेपर देने गए स्टूडेंट्स को पेपर के समय ना तो मोबाईल फ़ोन ना पर्स ओर ना ही नक़दी रूपए अंदर ले जाने दिए जा रहे है। यही नहीं उनके पर्स मोबाईल को बिना किसी के ज़िम्मेदारी के स्कूलों के बाहर ही रखना पड़ा। ड्यूटी पर तैनात पुलिस मुलाजिमों ने कहा कि उनके सामान का कोई ज़िम्मेदार नहीं है जहां मर्ज़ी अपना पर्स रखे किसी की कोई ज़िम्मेदारी नहीं। जिस कारण पेपर शुरू होते ही स्टूडेंट्स अपने पर्स में मोबाइल नक़दी रखकर पेपर देने चले गए। सरकार की तरफ से उनके सामान को रखने का कोई इंतज़ाम नहीं किया गया। ऊपर से उन्हें से कहा गया कि आपको पहले ही पता था तो आप पर्स या पैसे लाए क्यों? अब आप ही बताएँ कि अगर कोई दूसरे ज़िले में पेपर देने जाएगा तो क्या वो बिना पैसों के मोबाईल के या पर्स के कैसे जा पाएगा? 1100 पदों पर निकली पटवारियों की नौकरियाँ तो पेपर देने वाले आज लाखों स्टूडेंट्स को सरकार की ग़लत नीतियों का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा।