पंजाब की जेलों में क़ैदियो को पुलिस की मर्ज़ी से मिलते हैं मोबाईल, जेल से लाईव होकर क़ैदी ने दिखाए मोबाईल,पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

पंजाब में गैंगवार का मुख्य कारण मोबाईल फ़ोन है

ओर वो भी जेलों में अपराधियों के पास मोबाईल फ़ोन होना ओर बढ़ी बात है। अपराधियों को जेलों में हर तरह की सुविधा मिलती हैं पर इसका विश्वास नहीं होता कि क्या क़ानून के रखवाले ही ऐसा करते है। अपराधियों को सुधारने के लिए बनाई गई जेलों में क़ैदी सुधर नहीं बल्कि जेल अधिकारियों की मेहरबानी के चलते बिगड़ रहे है। बाहर की रंजिश निकालने के लिए जेलों से फ़ोन करके बाहर अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। पंजाब की कपूरथला जेल में बंद एक क़ैदी ने अपनी वीडियो बनाकर वायरल की है जिसमें उसने जेल में क़रीब दर्जन मोबाईल फ़ोन खुद के पास पड़े दिखाए है। जो वीडियो वायरल होने के बाद क़ानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठा है। जेलों में पैसे लेकर क़ैदियों को मोबाईल फ़ोन दिए जाते हैं ओर यहाँ तक कि नशीले पदार्थों की भी सप्लाई जेलों में धड़ल्ले से है।