नवजोत सिददू की रैली में चंडीगढ़ जा रहे 5 कांग्रेसी वर्करों की सड़क हादसे में मौत

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

पंजाब कांग्रेस के प्रधान बनने पर आज चंडीगढ़ में नवजोत सिददू की ताजपोशी पर जा रहे पाँच कांग्रेसी वर्करों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसे में क़रीब 50 लोगों को गंभीर चोटें भी आई है। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी कांग्रेसी वर्कर थे जो चंडीगढ़ में सिददू की रैली में जाने के लिए तड़के घर से निकले थे। हादसा मोगा के पास हुआ है जहां दो बसों की आमने सामने टक्कर हो गई गई। जिसमे पाँच लोगों की मौत हो गई और 50 गंभीर है।