BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
जालंधर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो
दिन दिहाडे भरी भीड़ में भी चोरी की वारदात करने से परहेज़ नहीं करते। चोरों ने बस्ती शेख़ रोड पर स्थित चोपड़ा कोलोनी में प्रापटी डीलर मुकेश कुमार की एकटिवा चुरा ली। मुकेश ने बताया कि एकटिवा खड़ी करके आफिस के अंदर गए जैसे ही बाहर आए तो देखा कि एकटिवा चोरी हो चुका है। सी सी टी वी कैमरे चैक किए तो एक व्यक्ति एकटिवा चुराता नज़र आया। पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।