BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
जालंधर में पूर्व कांग्रेसी पार्षद को क़रीब 12
गोलियाँ मारकर कतल करने वाले हतयारे स्विफ़्ट कार में आए थे। हतयारो ने सुखमीत डिप्टी का पहले ही गोपाल नगर के पास रास्ते में ट्रैप लगाया ओर जैसे ही डिप्टी वहाँ पहुँचा उसके ताबड़तोड़ गोलियो से भून दिया। डिप्टी अपहरण ओर फिरौती के मामले से क़रीब 11 सालो बाद जेल से बाहर आया था। सूचना के बाद डी सी पी गुरमीत सिंह व सी आई ए प्रभारी रमनदीप मौक़े पर पहुँचे।
जन्म दिन मनाने वाले भी संदेह के घेरे में
जिन लोगों के जन्म दिन पर डिप्टी गया था वो मामला भी पुलिस संदिग्ध लेकर चल रही है। जन्म दिन मनाने के बाद डिप्टी कब कहाँ से निकला वो इंफोरमेशन कब कैसे किसके पास पहुँची पुलिस उन पहलुओं पर भी जाँच करेगी। वहीं जेल में बैठे युवकों के साथ डिप्टी का कैसा बर्ताव था पुलिस उन पहलुओं पर भी जाँच कर रही है। हो सकता है जेल में बैठे किसी अपराधी ने डिप्टी का कतल करवाया हो। वहीं सेहरा फ़ील्ड कतल केस के पहलू पर भी पुलिस जाँच कर रही है।
कत्ल केस की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने अलग -अलग पहलुओं पर कर रही है कार्यवाही: पुलिस कमिश्नर
स्थानीय गोपाल नगर इलाके में सुखमीत सिंह डिप्टी के कत्ल से कुछ घंटों बाद ही कमिशनरेट पुलिस को कुछ बड़े सुराग मिले हैं, जो मामले को थोड़े समय में ही सुलझाने में सहायक सिद्ध होंगे।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पुलिस टीमों की तरफ से इस मामलो की गहराई के साथ जांच शुरू कर दी गई है और कत्ल से सम्बन्धित कुछ ज़रूरी सुराग इकठ्ठा किये गए हैं। उन्होंने बताया कि इन सुरागों में एक अंदरूनी सूत्र से पूछताछ, जेल में उस की पुरानी दुशमनी, जुर्म में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार और पिछले महीने रोपड़ में घटी एक घटना शामिल है।
भुल्लर ने यह भी कहा कि पुलिस जल्दी ही मुलजिम को काबू कर इस मामले की तह तक जायेगी।
पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि पुलिस की तरफ से इस मामले को सुलझाने के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी महारत का प्रयोग करते जांच शुरू कर दी गई है।