ख़ुशख़बरी: जिम सिनेमा के साथ खुलेंगे ये सब,नाइट कर्फ़्यू में भी तब्दीली, पढ़ें आदेश

BURNING NEWS Rajesh Shamra

जैसे जैसे कोरोना की रफ़्तार कम होती जा रही है वैसे वैसे ज़िंदगी पटरी पर लौटनी शुरू हो गई है। कोरोना केतन होते ही पंजाब सरकार ने दुकानो के समय ओर कर्फ़्यू के समय में बदलाव किया है।

प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार शाम को एक आदेश जारी करते हुए पंजाब के लोगों  को बड़ी राहत प्रदान की है। सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार कोविड के केस में आई कमी को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है, कि 16 जून, 2021 से प्रदेश के सभी रेस्टोरेन्ट कैफे, काफी हाऊस, ढाबे, फास्ट फूड ज्वाईंटस आदि, जिम व सिनेमा हाल 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खुल सकेंगे।

इसके साथ ही विवाह समारोह  व अंतिम संस्कार में आने वालो की गिनती 20 से बढ़ाकर 50 कर दी गई है।

25 जून, 2021 तक लागू रहने वाले आदेशो के अनुसार नाईट कर्फयू का समय बदलकर रात 8 से सुबह 4 बजे तक कर दिया गया है। जबकि वीकैंड कर्फयू पहले की भांती शनिवार रात 8 बजे से सोमवार  सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

जबकि पब, बार, क्लब व अहाते पहले की भांती फिल्हाल बंद ही रहेंगे।