नाजायज कालोनियाँ काटने वाले कांग्रेस पार्टी के पंजाब खादी बोर्ड के डायरेक्टर मेजर सिंह को लगा एक ओर झटका

BURNING NEWS✍️Rajesh Shamra

कांग्रेस पार्टी में रहकर अक्सर विवादों में रहने वाले कांग्रेसी वर्कर मेजर सिंह को अब एक ओर झटका लगा है। पार्टी में रहकर नाजायज कालोनियाँ काटने के बाद चर्चा में आए

मेजर सिंह की मुश्किलें जहां बढ़ती नज़र आ रही है वहीं उनके ख़िलाफ़ आर टी आई एक्टिविस्ट ने एक ओर कदम उठाया है। कांग्रेसी वर्कर मेजर सिंह के द्वारा सिमरनजीत सिंह के साथ मारपीटके मामले  में जहां सिमरनजीत सिंह पर भी मामला दर्ज किया गया था वहीं उसी मामले में सिमरनजीत को अदालत से ज़मानत मिलने के बाद सिमरनजीत ने ऐलान किया है कि नाजायज कालोनियो का चलने वाला नेटवर्क ध्वस्त करके रहेंगे।

दाना पानी की बनी नाजायज बिल्डिंग को निगम का नोटिस:

दाना पानी माडल हाउस में बनी तीसरी ओर चौथी मंज़िल पर आर टी आई एक्टिविस्ट की शिकायत के बाद अब नगर निगम ने कड़ा रूख अपनाया है।  नगर निगम ने दाना पानी की नाजायज बिल्डिंग को नोटिस भेज जवाब माँगा है ओर अब आने वाले समय में दाना पानी की नाजायज बनी बिल्डिंग पर कारवाई होनी तो है।

दाना पानी की बनी नाजायज बिल्डिंग पर भी कारवाई की दी शिकायत: 

दाना पानी माडल हाउस में बने रेस्टोरेन्ट की बनी चौथी मंज़िल नाजायज तौर पर निगम के इशारों में बनी थी जो कि मेजर सिंह की इस बिल्डिंग के ख़िलाफ़ भी आर टी आई एक्टिविस्ट ने शिकायत दी है जो फ़िलहाल इस शिकायत पर निगम पर दबाव बनाया जा रहा है।

बैनकवट हाल भी चल रहाँ नाजायज:

दाना पानी में चल रहा बैनकवट हाल भी नहीं चलाया जा सकतां जबकि दाना पानी में बैनकवट हाल चलाना नाजायज है।