CAREMAX अस्पताल में तड़प-तड़प मरा मरीज़: डाक्टर का हुआ फ़ोन बंद

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

जालंधर का CAREMAX अस्पताल में एक बार फिर से विवादों में है। जहां बीती रात मरीज़ की मौत के बाद ऐसा हंगामा हुआ कि डाक्टर को वहाँ से खिसकना पड़ा।

कोरोना महामारी के चलते लोगों का जीना मुहाल हो चुका है । जहां एक और कोरोना महामारी के चलते लोग इलाज के लिए भटकते फिर रहे हैं । वहीं दूसरी ओर अस्पताल द्वारा हो रही लापरवाही के चलते लगातार मरीजों की मौत हो रही है । ऐसा ही एक मामला जालंधर के केयर मैक्स हॉस्पिटल में देखने को मिला । जहां पर मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया और डॉक्टर द्वारा ना आने के बाद उन्होंने पुलिस को बुला लिया ।

इस बारे में जानकारी देते हुए मृतक मरीज के परिजनों ने बताया 6 दिन पहले उन्होंने अपने रिश्तेदार को दाखिल करवाया था । लेकिन आज शाम को उसकी मौत हो गई मौत के बाद जब उन्होंने डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा तो वहां खड़े स्टाफ ने उनसे झगड़ा शुरू कर दिया । मरीज के परिजनों का आरोप है डॉक्टरों द्वारा इलाज में की गई कुटाही के चलते उनके रिश्तेदार की मौत हुई है । उन्होंने कहा है कि वह लोगों से अपील करते हैं केयर मैक्स  हॉस्पिटल में इलाज न करवाए

वही इस पूरे मामले में केयर मैक्स हॉस्पिटल के प्रबंधकों का कहना है 6 दिन पहले उनके पास मरीज आया था । जिसकी हालत खराब थी इसके बारे में मरीज के परिजनों को बता दिया गया था । लेकिन अब अगर उसकी मौत हो गई है तो उस को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है । जबकि इससे पहले भी इनके दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आए थे । जिनको स्वस्थ करके वापस घर भेज दिया गया था । उन्होंने कहा कि कोई भी डॉक्टर नहीं चाहता कि उनका मरीज की मौत हो ।