कार कंपनियों ओर बैंको को जालंधर के ये युवक लगा रहे थे करोड़ों का चूना,पुलिस ने पकड़े

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

नकली दस्तावेज़ों के आधार पर लग्जरी वाहनों की ख़रीद – बेच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गैंग लोगों को नकली दस्तावेज़ों के आधार पर लग्जरी वाहन बेचने का काम कर रहा है, इस गैंग की गतिविधियों पर नकेल डालने के लिए इसके साथ जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए सी.आई.ए. -1 की स्पैशल टीम बनाई गई। उन्होनें बताया कि सी.आई.ए. टीम की तरफ से इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ़्तार किया गया है, जिनकी पहचान जसनदीप सिंह निवासी टावर इनकलेव फेज -2, कमल गिल निवासी नंगल शामा, गौरव निवासी न्यू बलदेव नगर और कंवलप्रीत सिंह निवासी गाँव भुल्लर अठवाल ज़िला गुरदासपुर के तौर पर हुई है।
पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि पुलिस की तरफ से कुल छह लग्जरी कारों जिनमें एक करेटा, दो किआ सैलटोज, दो फोर्ड इकौ स्पोर्टस, स्कूटर एक्टिवा और याहमा फैसकीनो और एक स्मार्ट टीवी शामिल है दोषियों से बरामद किये गए हैं।
इस ग्रुप की तरफ से किये जा रहे कारनामों के बारे में खुलासा करते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस गैंग का एक मैंबर गौरव पठानकोट रोड पर स्थित नोवेल्टी फोर्ड कार शो रूम में काम करता था ,जिसने इस ग्रुप को इस तरह की कार्यवाही करने के लिए उकसाया, जबकि कमल गिल इस ग्रुप का प्रमुख था। उन्होनें आगे बताया कि गिरोह ने अनेकों लग्जरी कारों के झूठे दस्तावेज़ों के आधार पर बैंकों से कर्ज लेता था, जिनको अलग -अलग राज्यों में लोगों को कम कीमत पर बेच कर लूटा जाता था। उन्होनें आगे बताया कि इस ग्रुप के एक अन्य आरोपी कत्याल को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
स.भुल्लर ने बताया कि आरोपियों ने आपस में अलग -अलग जिम्मेदारिया दी हुई थीं ,जिसमें से जसनदीप की तरफ से ग्राहकों को कारों बेचें जाती थी, कमल गिल की तरफ से बैंकों से वाहनों के लिए कर्ज़ पर लेने के लिए जाली दस्तावेज़ तैयार किये जाते थे जबकि गौरव जो कि नोवेल्टी फोर्ड कंपनी में काम करता था की तरफ से अलग -अलग बैंकों /फाईनांस कंपनियाँ की तरफ से जाली दस्तावेज़ों के आधार पर कर्ज़ स्वीकृत करवाने में अहम भूमिका निभाई जाती थी और चौथे दोषी कमलप्रीत सिंह की तरफ से हाल ही में नयी खरीदीं कारों को ग्राहकों को कम कीमत पर बेचने के लिए झूठे दस्तावेज़ तैयार करवाए जाते थे।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस की तरफ से इस गैंग के सदस्यों को अदालत में पेश किया जा रहा है, जहाँ आगे वाली पड़ताल के लिए इनको रिमांड पर लिया जायेगा और इस गैंग की तरफ से ख़रीदे और बेचे वाहनों को बरामद किया जायेगा। उन्होनें सी.आई.ए -1 टीम की तरफ से किये गए प्रयत्नों की भरपूर प्रशंसा करते हुए ऐलान किया कि टीम सदस्यों को इनाम दिया जायेगा जिन की तरफ से इस गैंग का पर्दाफाश करने के लिए यत्न किये गए हैं।