BURNING NEWS Rajesh Sharma
जालंधर के एजेंट ने कैनेडा भेजने के नाम पर दो लोगों से मोटी ठगी की। ट्रैवल एजेंट ने लाक डाउन में जहां कोई देश वीज़ा नहीं लगा रहा था वहीं जालंधर के एक एजेंट ने लोगों को कैनेडा भेजने का झाँसा देकर लाखों रूपए ठग लिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि लाक डाउन में काम काज ना होने के कारण उन्होंने विदेश जाने का सोचा जो GRAND MALL बी एम सी चौक में स्थित साहिब ओवरसीज़ से सम्पर्क किया तो उन्होंने कैनेडा के वर्क परमिट का 7 लाख माँगा जो कुछ रूपए उन्होंने एडवांस दिए तो वहीं पाँच महीने तक उन्हें गुमराह किया गया। यही नहीं नक़ली आफर लेटर भी कंपनी ने कैनेडा से मँगवा ली। जो अब पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दी गई है। पीड़ित ने ठग एजेंट साहिब ओवरसीज़ के मालिक सुमित खन्ना के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग की है।