कांग्रेसी नेताओं का बोर्ड लगाकर बनाई नाजायज दुकान, खबर छपते ही उतारा बोर्ड नगर निगम सोया गहरी नींद

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

नगर निगम को चूना लगाकर नाजायज निर्माण करने वाले मॉडल हाउस के एक बिजली की दुकान चलाने वाले दुकानदार के हौसले चरम सीमा पर है। इलाके में चर्चा है कि कांग्रेसी नेताओं की जेब गर्म होने के बाद ही मॉडल हाउस में नाजायज दुकाने बनाई गई हैं इतना ही नहीं इन नेताओं ने इससे पहले भी मॉडल हाउस पार्क के पास एक नाजायज बिल्डिंग जोकि कब्जे की जमीन थी वहां पर दुकानें बनाकर एक करियाना दुकान मालिक को वह जगह बेच दी है।  जिसमें भी कांग्रेसी नेताओं की जेबें गर्म हुई है। सरेआम इलाके के कांग्रेसी नेताओं का बोर्ड लगाकर अपनी नाजायज दुकान का लेंटर डाल लिया गया।  इतना ही नहीं कांग्रेसियों की तस्वीरें से भरा बोर्ड लगाने के बाद जब खबरें छपी तो बिजली की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने बोर्ड उतारकर वहां दूसरा बोर्ड लगा दिया हालांकि इस पूरे मामले में जिन कांग्रेसी नेताओं के बोर्ड के पीछे काला काम हुआ है वह कांग्रेसी नेता भी चुप्पी साध कर बैठे हुए हैं । मॉडल हाउस आर्य समाज मंदिर के साथ दुकानों के पीछे रास्ता बना कर नगर निगम के साथ सेटिंग करके दुकानों का लेंटर डाला गया जिससे कोई ना देख पाए इसलिए बिजली विक्रेता ने कांग्रेस के नेताओं का सहारा लेकर उनका एक बोर्ड बनवाया गया।

जो बोर्ड आगे लगाकर उसके पीछे नाजायज निर्माण किया गया पर जब इस मामले को लेकर मीडिया ने आवाज उठाई तो कांग्रेस के नेताओं ने जल्दी-जल्दी अपना बोर्ड उतारने में ही भलाई समझी। हालांकि कांग्रेस के नेताओं के संरक्षण में नाजायज निर्माण किया गया नगर निगम को पहले भी कांग्रेस के कई नेता जोकि वेस्ट इलाके से संबंधित है चूना लगाकर अपनी जेब भर चुके हैं। नजायज बनी इन दुकानों की शिकायत अब नगर निगम के उच्च अधिकारियों के पास पहुंच गई है।