भारत में कोरोना वायरस के नए 5 लक्षण आए सामने

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

कोरोनावायरस के कारण जहां हर कोई खौफ के साए में जिंदगी जी रहा है वही पिछले 1 साल से करुणा वायरस के संक्रमण के अब कुछ नए ऐसे संक्रमण सामने आए हैं।  जिसे देखकर हर कोई हैरान है। कोरोनावायरस के पुराने लक्षणों के मुकाबले नए लक्षण ज्यादा हानिकारक साबित हो रहे हैं जिसमें छोटी सी शरीर में समस्या के कारण इंसान की जिंदगी समाप्त होती जा रही हैं। करुणा के नए लक्षण को देखकर श्याम का माहौल बना हुआ है तो वहीं डॉक्टरों की यही राय है कि अगर किसी भी व्यक्ति को इन 5 लक्षणों में से कोई लक्षण शरीर में लगते हैं तो वह तुरंत करुणा का उपचार अवश्य कराएं और इसमें थोड़ी सी भी लापरवाही ना बरतें यह 5 लक्षण इस प्रकार हैं।

(1) सांस लेते समय तकलीफ होना या छाती में मामूली दर्द महसूस करना

(2) मन में कोई ना कोई भ्रम पैदा होना

(3) सीने में दर्द होना

(4) हर समय थकावट महसूस करना

(5)होठों का या शरीर का कोई हिस्सा नीला होना।