दिल्ली में पंजाब के सी एम हुए बे इज़्ज़त,राष्ट्रपति ने मिलने से किया इंकार

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

केन्द्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए बनाने क़ानून के मामले में राष्ट्रपति से मिलने दिल्ली पहुँचे पंजाब के सी एम कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को बेइज़्ज़त होकर लौटना पड़ा। केन्द्र सरकार के क़ानून बनाए जाने के बाद कैप्टन ने जो सरकार के क़ानून को पंजाब में लागू ना करने का धावा किया था वो भी राष्ट्रपति ने ख़ारिज करते हुए कहा कि केंद्र का फ़ैसला ही अटल रहेगा। वही सी एम पंजाब अमरेंदर सिंह इसी मामले के बाद दिल्ली पहुँचे पर राष्ट्रपति ने उनसे मिलने के लिए एक मिनट का समय भी नही दिया।

जिसके बाद सी एम पंजाब अमरेंदर सिंह ने तत्काल। फ़ैसला लिया कि कल वो दिल्ली में प्रदर्शन करेंगें ।