BURNING NEWS✍️(Rajesh Sharma)
पिछले क़रीब 8 महीने से पंजाब के सकूल बंद होने के कारण बच्चों की ख़राब हो रही पढ़ाई को देखते हुए पंजाब सरकार ने सकूल खोलने की तारीख को हरी झंडी दे दी है। पंजाब सरकार ने फ़ैसला किया है कि 15 अक्तूबर को पंजाब में सारे प्राईवेट ओर सरकारी सकूल खोले जाएँगे जिसके साथ ही कोरोना वायरस के बचाव के लिए बच्चों व अध्यापको की सेहत को ध्यान में रखना लाज़मी होगा। उनहोने सरकारी व प्राईवेट स्कूलो को कोरोना से बचाव के लिए हर संभंव प्रयास करने के भी आदेश जारी किए है। पंजाब के सी एम अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि स्कूलो में साफ़ सफ़ाई के साथ कोरोना से बचाव के लिए बच्चों को दूरी में बिठाया जाए ओर सेनेटाईजर का प्रयोग व मास्क लाज़मी हो।