BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
लाक डाउन में अगर आपने भी बैंक को लगातार किसते देकर अपना पेयमेंट रिकार्ड बढ़िया रखा है तो आने वाले समय में आपको फ़ायदा हो सकता है। लाक डाउन में मेरेटोरियम स्कीम का फ़ायदा ना उठाने वाले उपभोक्ताओं को सरकार उनकी किसते वापिस करने या ब्याज छोड़ने पर विचार बना रही है। क्योंकि लाकडाउन में कोरोना की मार में लोगो तेल काम काज ठप्प थे।
केंद्र सरकार उन उधारकर्ता को कैशबैक देने की योजना पर विचार कर रही है जिन्होंने लोन मोरेटोरियम का लाभ नहीं उठाया है। वहीं, 2 करोड़ रुपए तक के कर्ज वाले एमएसएमई, जिन्होंने समय पर अपना बकाया चुकाया है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलने वाला है। लोन मोरेटोरियम का लाभ लेने वाले लोगों को ब्याज पर ब्याज वसूलने से रोका जाएगा। केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि सभी को सामान लाभ ही मिलें।