जालंधर, (बर्निंग न्यूज)- दुर्गा के नवरात्रे चल रहे हैं। इन दिनों बहुत सारे लोग नवरात्रि व्रत रखते हैं। व्रत में आपको गेहूं नहीं बल्कि व्रत सामग्री से जुड़ी चीजें ही खानी पड़ती हैं लेकिन इन दिनों व्रत के खाने को लेकर घबराने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आर के वैष्णो ढाबा, नकोदर रोड आपके लिए लाया हैं नवरात्रि के शुभ अवसर पर स्पैशल थाली, जिसमें आप अपनी मनपसंद व्यंजन खा सकते हैं।
माँ के पहले नवरात्र से सातवें नवरात्रि तक व्रत में खाए जाने वाले व्यंजन विशेष रूप से बनाए जाएँगे ,
नवरात्रों का भोजन होगा इस प्रकार
जिसमें सेंधा नमक का उपयोग किया जाएगा ,
फ़्रूट का सलाद ,साबुदाना की खीर और पुलाव ,
पनीर वाली सब्ज़ी आलू की सब्ज़ी ,
सीता फल, बिना प्याज़ लहसुन ,
कूट्टू के और सिंघाड़े के आटे की पूरी
सपोंज रसगुला , स्टिक क़ुल्फ़ी ,
मीठी लस्सी व चाटी की लस्सी आदि
पूरी पवित्रता और श्रद्वा से त्यार किए जाएँगे !
आप सभी नवरात्रि थाली का आनंद लेने के लिए आमंत्रित हैं ।