एसएसपी नवजोत सिंह माहल की बदौलत पकड़े गए पंजाब के सुपारी किलर

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma 

जालंधर में पिछले लंबे समय से अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों को काबू करने के बाद बड़ी सफलता हासिल करने वाले एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने अब होशियारपुर में भी अपनी अच्छी पैठ बना ली है।

एस एस पी नवजोत सिंह माहल ने पंजाब में लोगों की सुपारी लेकर हत्या करने वाले गैंगस्टरो को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। मुख्य आरोपी  रवि बलाचौरिया जेल कि जेल में बैठकर सुपारी किललर गिरोह चला रहा था।  पकडे गए आरोपियो के पास से पुलिस ने तीन पिस्तौल भी बरामद की है।लोगों की दुश्मनी को पूरा करने के लिए रुपए लेकर कत्ल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए होशियारपुर की पुलिस ने बड़े गिरोह को काबू किया है। पुलिस ने होशियारपुर के साथ-साथ पंजाब में अलग-अलग जगह पर सुपारी लेकर कत्ल जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों को काबू किया है। 2 दिन पहले कार सवार युवकों को रास्ते में रोककर उन्हें गोलियां मार फरार हुए युवकों की तलाश की गई तो जांच में पता चला कि गोलियां चलाने वाले युवक पंजाब में बड़े पैमाने पर सुपारी किलर बने हुए हैं जो लोगों से पैसे लेकर कई बेकसूर लोगों की हत्या करने में वांछित हैं। जो SSP होशियारपुर नवजोत सिंह महल ने एसपी रविंदर पाल सिंह संधू के साथ एक टीम का गठन किया। जिसमें उन्हें पता चला कि सुपारी किलर गैंग का एक सदस्य संदीप कुमार उर्फ रवि बलाचौरिया निवासी गढ़शंकर होशियारपुर जो कि अमृतसर जेल में बंद है जो कि जेल से नेटवर्क चला कर लोगों की हत्याएं करवाता है। जिसको जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाने पर सारी बात क्लियर हो गई पूछताछ में पता चला कि सुनील कुमार उर्फ मोनू परमिंदर सिंह जसमीत सिंह सब राजमणि ने नवदीप सिंह को गोलियां मरवाने के लिए सुपारी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरमेश लाल उर्फ लाला गुर्जर के पास से 32 बोर की एक रिवॉल्वर बरामद की शिवराज सिंह उर्फ मनी गढ़शंकर ने बताया कि उन्होंने सुनील कुमार रविंदर उर्फ रवि के कहने पर  युवको को गोलिया मारी थी। वारदात में उन्होंने i20 गाड़ी भी इस्तेमाल में की थी जो उन्होंने यमुनानगर से किसी की चीनी थी चीनी हुई गाड़ी में ही उन्होंने वारदात को अंजाम दिया इस कार में उन्होंने दो पिस्तौल परमिंदर कुमार और सुपारी सुनील कुमार उर्फ मोनू वासी हाजीपुर के पास थी जो कार बाद में उन्होंने रायपुर के पास खड़ी कर दी।

कतल केस भी किया ट्रेस

पुलिस ने गांव सोली की लड़की के कत्ल केस में देश में दो आरोपियों को काबू किया है जिनमें लड़की का चाचा व उसकी मां बलविंदर को को गिरफ्तार किया है