BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
जालंधर में पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं देने वाले तेरी तरह एसएसपी नवजोत सिंह माहल चाहे जालंधर को छोड़कर होशियारपुर में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं पर वहां पर भी उन्होंने अपना नाम चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने जालंधर में एसपी हेडक्वार्टर रह चुके रविंद्र पाल संधू के साथ होशियारपुर में लुटेरा गैंग को गिरफ्तार किया। जिनके पास है लूट का भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया।
पर इस मामले में एक अनोखा काम यह देखने को मिला कि पुलिस ने लुटेरों से जिन लोगों का सामान बरामद किया उन्हें उसी दिन अपने ऑफिस बुलाकर लूट का सामान वापस कर दिया। जो कि एेसा पहला मामला है। पंजाब में यह पहला मामला है जहां लुटेरे जैसे ही पकड़े गए वैसे ही लूट की वारदातों को ट्रेस करते हुए मात्र 1 दिन में लूट के शिकार हुए लोगों को इंसाफ दिलाया गया और उनका सामान वापस किया गया। एसपी हेड क्वार्टर रहे रविंद्र पाल संधू ने बताया कि होशियारपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लुटेरे गुरजीत सिंह निवासी श्याम चौरासी, मनजोत सिंह निवासी गाँव चंडी, हरप्रीत सिंह व अमृत बांसी चललुपुर, सरभपरीत गांव झंडी अजय कुमार वासी गांव रंधावा थाना बुलोवाल के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से सोने के जितने भी गहने बरामद हुए उन्हें पीड़ित लोगों को बुलाकर उसी दिन उनके हवाले कर दिए गए। एसएसपी नवजोत सिंह महर की इस कार्यवाही से होशियारपुर में काफी प्रशंसा हो रही है।