BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
अपने पैसे ओर रूतबे का रौब दिखा हमेशा गर्दन में सरिया रखकर घूमने वाले संजय कराटे के मालिक संजय शर्मा की गर्दन का सरिया टूट गया है। कभी लोगो को डी जी पी तक के नाम से अपनी पहुँच दिखाने वाले संजय ने ठगी के बाद अपने घुटने मात्र छोटे से राजीनामे में टेक दिए है। संजय कराटे के मालिक को चंद लोगो ने ही दबका मार ठंडा कर दिया है।
दिल्ली के ट्रांसपोर्टर से बैंक में गिरवी इमारत का सौदा करके मोटी रकम लेने के आरोपी संजय गोकल उर्फ संजय शर्मा का दिमाग FIR पे FIR होने के बाद सेशन कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद ठिकाने आ गया है। पुख्ता यानि ऑन रिकॉर्ड जानकारी मिली है कि रिंग में कराटे के जौहर दिखाने और फाइटर्स के घुटने टिकवा देने का दावा करने वाले ठगी के आरोपी संजय गोकल उर्फ संजय शर्मा ने कानून के सामने अपने घुटने टेक दिए हैं।
ताज़ा अपडेट यह है कि ठगी का आरोपी संजय अब दिल्ली के ट्रांसपोर्टर को रजिस्ट्री करवाकर देने या वसूली रकम तयशुदा शर्तों के आधार पर वापिस करने पर राजी हो गया है। हालांकि पहले उसका कहना था कि “जो उखाड़ना है उखाड़ लो”, मगर अब जब उखड़ने लगा तो सारी हेंकड़ी बाहर आ गई।
बताया जा रहा है कि इस विवाद को लेकर एक पंचायत भी हुई जिसमें काफी “लाहन्ता” पैन तो बाद आरोपी संजय को समझ आया कि अगर “पंचा दा किहा सिर मत्थे न लिया तो परनाला अंदर घुस सकता है”। अतः आरोपी संजय ने पंचायत के फैंसले पर पुष्प अर्पित कर दिए जिसके बाद अष्टाम पर राजीनामा लिखा गया जिसके एक -एक शब्द में आरोपी संजय को कानूनी भाषा में पंच, लात और घूसे का डर देकर किया वादा करने के लिए वचनबद्ध किया गया है।
बहरहाल, इसके बाद जाकर उसकी हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत दायर की गई और एक सीनियर एडवोकेट की मजबूत पैरवी के बाद जाकर उसको अंतरिम राहत मिल पाई है कि अब पुलिस उसको इस मामले में गिरफ्तार नहीं कर पाएगी। हालांकि एक अन्य ठगी का मामला अभी भी उसके खिलाफ लंबित है जिसमें पुलिस को उसकी तलाश है। अब देखना शेष है कि उस मामले में आरोपी संजय का क्या रुख रहता है।
पढ़िए क्या है मामला
जालंधर से बड़ी खबर है कि यहां के पॉश माडल टाउन एरिया स्थित विवादित संजय कराटे स्कूल के मालिक संजय शर्मा के खिलाफ सिटी पुलिस ने फ्रॉड का केस दर्ज किया है। नामजद किए गए संजय शर्मा पर 4.5 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप है। सिटी पुलिस को अशोक विहार, दिल्ली के निवासी ट्रांसपोर्टर सुखविंदर सिंह बाजवा ने बताया था कि कुछ महीनों पहले उन्होंने आरोपी संजय शर्मा से उसकी माडल टाउन स्थित संजट कराटे स्कूल वाली बिल्डिंग की डील सात करोड़ रुपए में की थी। आरोपी ने उससे साढ़े चार करोड़ रुपए ले लिए और वायदा किया था कि बैंक लोन क्लेयर करके रजिस्ट्री करवा देगा। बकौल बाजवा, बयाना लेकर तय समय में संजय ने बैंक लोन नहीं उतारा। संदेह होने पर उससे पैसे वापस मांगे तो दादागिरी पर उतर आया। अतः सिटी पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी, जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया। फिलहाल संजय अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।