कोरोना टेसट के नाम पर पटेल असपताल में मची लूट,डी.सी को हुई शिकायत

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

कोरोना जैसी महामारी में भी प्राईवेट असपताल वाले लोगो को लूटने से बाज़ नही आ रहे। सरकार के द्वारा प्राईवेट अस्पतालों में कोरोना टेसट करवाने के रेट तय कर दिए गए है। पर इसके बावजूद जालंधर के कुछ एेसे असपताल है जो करोना काल में भी लूट मचा रहे है। राजीव मुकल ने जालंधर के पटेल असपताल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उससे कोरोना टेसट के नाम पर लूट की गई। मामला जालंधर के डी सी गनशयाम थोरी के ध्यान में आया है जो जाँच कर रहे है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मेरे नज़दीकी ने कोरोना टेसट लैब से करवाया जहाँ उससे 2500 लिया गया पर मुझसे पटेल मेल दोगुणा दाम लिए।