पुलिस चौकी में मनाया जन्म दिन,कमिश्नर भुललर का चला मुलाजिमों पर डंडा

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

लोगो को मास्क पहनने ओर भीड़ इकट्ठी ना करने की बातें कहकर चालान काटने वाली जांलदर पुलिस के मुलाजिमों पर पुलिस कमिश्नर भुललर का डंडा चला है। चौकी फ़ोकल पवाईट में पुलिस मुलाजिम का जन्म दिन मनाने के लिए भीड़ इकट्ठा हुई जिसमें पुलिस मुलाजिम को केक खिलाया गया। तसवीरे पुलिस कमिश्नर के पास पहुँची तो उनहोने तुरन्त प्रभाव से पुलिस मुलाजिम   भुपेंद्र सिंह को ससपेंड कर दिया ओर चौकी इंचार्ज की विभागीय जाँच शुरू करवा कर 5 लोगो को गिरफ़्तार कर लिया।

पुलिस कमिश्नर की इस पहल से आम लोगो में बढ़िया संदेश पहुँचा है। लोगो के ही पुलिस मास्क के जुर्माने नही कर रही बलिक अपने मुलाजिमों पर भी क़ानूनी कारवाई कर रही है।