BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के इलाके में गाड़िया ओर हथियार लूटने की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को जालंधर देहात पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। पकड़े गए लुटेरों ने जालंधर देहात के इलाके में तो कोई वारदात नहीं की पर पंजाब,राजस्थान सहित जालंधर शहर के इलाके में पुलिस कमिश्नरेट के इलाके में वारदातें की उक्त लुटेरे अमीर लोगों से रात के समय हाईवे पर गालियां लूटते थे और बाद में पंजाब से लूटी गाड़ियों को राजस्थान में बेचते थे जबकि राजस्थान की गाड़ियां लूटकर पंजाब में बेचते थे ओर पंजाब की गाड़ियाँ लूट राजस्थान में । इस गिरोह का मुख्य सरगना जालंधर के जवाहर नगर का रहने वाला गुरपरताप सिंह पुत्र हरमिंदर सिंह है।
लुटेरो के पास से पुलिस ने लूटी हुई गाड़ियां तो बरामद कर ली है साथ ही ही देहात पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों से रिवाल्वर भी बरामद किए हैं पुलिस ने राजस्थान लूटी हुई ब्रेजा गाड़ी जो आज जालंधर में बिकनी थी वह भी बरामद कर लिया है इसके साथ ही कुछ समय पहले पुलिस कमिश्नरेट के अधीन आते जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर बाथ कैसटल पैलेस के बाहर ड्राइवर से क्रेटा गाड़ी लूटने वाले लुटेरे विपुल इसके सामने आ गए हैं एसएसपी देहाती नवजोत सिंह महाल ने बताया कि एसपी रविंदर पाल सिंह संधू के साथ बनाई स्पेशल टीम जिसमें सीआईए देहाती के इंचार्ज शिवकुमार वह इंटेलिजेंस की मदद से लुटेरों को काबू किया पकड़े गए तीन लुटेरे रंजीत सिंह उर्फ राजा निवासी गांव सन गोपाल थाना करतारपुर मलकीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव राजा दा थाना शेखावास बटाला हरपाल सिंह उर्फ बब्बू निवासी बटाला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि जालंधर के जवाहर नगर में रहने वाला गुरु प्रताप सिंह पुत्र हरमिंदर सिंह फरार है जिसके 2 साथी जगजीत सिंह उर्फ जग्गी निवासी होशियारपुर दसुआ विजू वासी राजस्थान धर्मपाल वासी तरनतारन को गिरफ्तार करना अभी बाकी है पकड़े गए आरोपियों के पास से बत्ती बोर रिवाल्वर तीन गाड़ियां बरेज्जा डस्टर वरना बरामद कर ली गई है पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले भी साथ मुकदमे दर्ज हैं।