सिविल-अस्पताल जालंधर की बढ़ी लापरवाही,जिस मरीज को हार्ट अटैक बताया नही किया दाखिल उसी का परिवार आया कोरोना पोस्टिव

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

कोरोना ग्रस्त माडल हाउस निवासी ज्योतिष नीरज तिवारी मरीज को सिविल-असपताल जालंधर लेकर गए मरीज के परिवार को डाक्टरों ने हार्ट अटैक बता वापिस भेज दिया था जिसकी मौत के बाद परिवार ने खुद ही मरीज का अंतिम संस्कार कर दिया। कि अब उसी मरीज के पूरे परिवार को कोरोना पोस्टिव आ गया है।  मरीज माडल हाउस का रहने वाला नीरज तिवारी जो कि ज्योतिष था। मरीज के परिजनों ने बताया कि वो मरीज नीरज को सिविल- असपताल लेकर गए थे पर वहाँ डाकटरो  ने उनको कोरोना की बजाए ये कह दिया कि हार्ट अटैक है। जिसके बाद परिवार ने  खुद मरीज का अंतिम संस्कार किया। जिन लोगो ने मरीज का संस्कार किया उन्हें कोरोना पोस्टिव आ गया है।

माडल हाउस में कोरोना से 4 लोग टैगोर नगर ओर बसती गुंजा में कोरोना पोस्टिव केस सामने आए है।