जालंधर में ज्योतिष में कोरोना के लक्षण,मौत: सिविल-असपताल गए तो डाक्टरों ने बोला हार्ट अटैक है। सुबह परिवार ने खुद कर दिया संस्कार तो प्रशासन आया हरकत में

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

जालंधर में कोरोना का क़हर थमने का नाम नही ले रहा। कोरोना पोस्टिव केस सुबह जालंधर में 4  सामने आए है। कोरोना के मरीज रोस पार्क,टैगोर नगर,प्रीत नगर लाडोवाली रोड के सामने आए है। जिनमे से से एक गर्भवती महिला है।

वही जालंधर के माडल हाउस में सुबह दहशत का माहौल बन गया है। माडल हाउस में रहने वाले एक ज्योतिष को पिछले चार दिनों से कोरोना के लक्षण सामने आ रहे थे जो घर में ही रह रहे थे। जिनका कोरोना टेसट परिवार ने सुबह करवाना था कि इसके पहले ही देर रात ज्योतिष की मौत हो गई। हैल्थ टीम मे सुबह पूरे परिवार के सैंपल लिए है। परिवार से सुबह ही ज्योतिष का संस्कार  भी कर दियाँ। बताया जा रहा है कि ज्योतिष पिछले की दिनों से खाँसी बुखार ओर गले की दर्द से परेशान था। देर रात जब परिवार वाले ज्योतिष को सिविल- असपताल ले गए तो डाक्टरों ने बिना चेक किए ये कह दिया कि उनके हार्ट की समस्या है। देर रात ज्योतिष कीमौत के बाद सुबह परिवार ने खुद संस्कार भी कर दिया।

जिसके बाद मृतक के परिवार वालो के बारे में भी हैल्थ टीम को सूचना मिलने के बाद उनके परिवार को असपताल में मेडिकल के लिए ले गए है। वही माडल हाउस में लोगो में दहशत बनी हुई है।