पंजाब के इस SSP ने पहले पुलिस को खिलाया फ़्रूट,फिर 375 लोगों के बिना मास्क के कटवाए चालान

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

पंजाब में सबसे ज़्यादा नशा तस्करों ओर गैंगसटरो पर लगाम लगाने वाले एस.एस.पी ने इस बार अनोखा काम किया है। पंजाब के जालंधर में बतौर एस एस पी तैनात नवजोत सिंह माहल ने बिना मास्क के घूमने वाले लोगो को सबक़ सिखाने के लिए क़रीब 375 लोगो के चालान कटवाए।

एस एस पी माहल ने ए.डी.सी.पी हैडकवारटर रविंद्र पाल सिंह संधू के साथ पहले थाना भोगपुर पहुँच कर पूरे थाने के मुलाजिमों को फ़्रूट खिलाया ओर फिर उन्हें नई वर्दियाँ बाँटी। जिसके बाद मुलाजिमों ने बदले में 375 लोगो के बिना मास्क के चालान काटे व मौके पर जुर्माना लगाकर क़रीब 75 हज़ार इकट्ठा किए। एस.एस.पी के काम करवाने के इस अंदाज से हर कोई वाक़िफ़ है।