कोरोना के पोसटिव मरीज को नेगेटिव कहकर घर भेजा,रात को दोबारा घर से बुलाया, मरीज ने घर में

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

जालंधर में सेहत विभाग किसके भरोसे चल रहा है से पता नही चल रहा। जैसे पंजाब के सी.एम कैप्टन अमरेन्द्र सिंह एक फ़ैसला देकर साथ ही फ़ैसला बदल लेते है वैसे ही जालंधर सिविल-असपताल के डाक्टर भी है जो कोरोना के मरीज को कोरोना टेसट की रिपोर्ट नेगेटिव कहकर पहले घर भेज देते है फिर बाद में उसी मरीज को कहते है कि तुम्हारी रिपोर्ट पोस्टिव थी तुम जल्दी असपताल आ जाओ। जी हाँ जालंधर के डाक्टरों मे एेसा ही काम किया है कि कोरोना मरीज को पहले ये कहकर घर भेज दिया कि उसकी रिपोर्ट नेगेटिव है पर बाद में जब मरीज घर जाकर अपने परिवार से मिला बहन जीजा के साथ खाना खाया तो उसे फ़ोन आया कि उसको कोरोना पोस्टिव है। ये सुनकर मरीज के पैरे के नीचे से ज़मीन खिसक गई। मरीज विश्व शर्मा निवासी लावा मोहल्ला मेन बताया कि घर में परिजनों के साथ ख़ुशी मनाकर आया है अब डाक्टरों के कारण उनके परिवार की भी जान को ख़तरा है।