शराब पीने के लिए बनवाए गए जालंधर में कर्फ़्यू पास!

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma 

लाकडाउन ओर कर्फ़्यू के बावजूद शहर में सरेआम बिना किसी ख़ौफ़ के घूमने वाले लोगो को काम के घरों से बाहर आने के लिए प्रशासन के द्वारा कर्फ़्यू पास जारी किए गए है पर कुछ लोग कर्फ़्यू पास का नाजायज़ फ़ायदा उठाते हुए अपने निजी स्वार्थ पूरे कर रहे है। जालंधर पुलिस द्वारा कर्फ़्यू की शुरूआत पर डंडे के ज़ोर लोगो को घर पर बैठाया था पर वोटों की राजनीति ने जालंधर का माहौल एेसा ख़राब करवाया कि हर कोई लंगर बाँटने के पास,सब्ज़ी लेने दूध बेचने ओर किरयाने,दवाईयो की आड़ में शहर में बिना वजह घूम रहे है। पुलिस मात्र चालान करके वाहन बाउंड करने तक सीमित है। लोगो के बिना वजह सडको पर निकलने के कारण आज जालंधर में कोरोना के पोस्टिव मामले तेज़ी से बढ़कर 38 हो गए है।

गले में सरकारी Curfew पास और काम देखो
सरकारी पास लेकर सड़कों पर निकला शराबी घटना जालन्धर के हरदेव नगर की है। लॉकडाउन के चलते जालन्धर के नगर निगम में काम करने सभी अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी निभाने में लगे हुए है। जो हम आपको तस्वीर दिखा रहे ऐसे व्यक्ति की जो शराब के नशे में दुत्त होकर गली में गिरा पडा मिला। उसके पास से नगर निगम का शराब की बोतल व सरकारी कर्फ्यू कार्ड भी मिला है।

– नशे में लड़खड़ाते ओर हाथ जोड़कर बैठा इस व्यक्ति की पीठ में छुपाई शराब की बोतल ,ये तस्वीरें है जालन्धर के हरदेव नगर की। नगर निगम अपने आप फ़िल्टर कुली का काम करने वाले का नाम रवि है। जी हां हम ये बात इसलिए बोल रहे है, क्योंकि इनके पास से एक कर्फ्यू दौरान एक सरकारी कर्फ्यू पास मिला है वो सही मे है या बनवाया गया। कर्फ्यू लगने के बाद नाजायज तोर पर सरकारी कर्फ्यू पास के कई मामले सामने आ चुके है। मोके पर पहुंची पुलिस ने शराब की बोतल ओर सरकारी कर्फ्यू पास बरामद कर थाने ले गयी।

प्रत्यक्षदर्शी सुखदेव सिंह ने बताया कि ये व्यक्ति शराब के नशे की हालत में पहले किसी से टकराया फिर थोड़ा आगे जाकर गिर गया। पूछने पर उक्त व्यक्ति ने ड्यूटी से आने के बारे में कहा, जिससे कर्फ्यू ड्यूटी पास बरामद किया। उन्होंने थाना 2 की पुलिस को इतलाह कर मोके पर बुलाकर नशे में दुत्त व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया।

पी सी आर मुलाजिम ने बताया उनको फ़ोन आया कि कोई व्यक्ति नशे की हालत में गिरा पड़ा है। वह तुरंत उस जगह पर पहुंचे और उस व्यक्ति को गाड़ी में बिठा थाना ले आये।ऐएसआई ने शराबी व्यक्ति के पास से शराब की बोतल ओर सरकारी कर्फ्यू ड्यूटी पास बरामद किया। उससे पूछताछ कर पता करेंगे के सही में नगर निगम में काम करता है या नही।

शराब के नशे में बैठे व्यक्ति ने अपने नाम रवि बताया। उसने कहा कि नगर निगम में फ़िल्टर कुली का काम करता है ओर नशे में आलतू फालतू बातें करने लगा। जब शराब के बारे में पूछा तो कहा शराब शहर की हर जगह से मिलती है।