कोरोना के संदिग्ध मरीज़ को ले जाने के लिए एंबुलेंस पहुँची एक घंटे बाद,सुने मेडिकल टीम की ज़ुबानी

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

जालंधर शहर के न्यू हरदीप नगर मोहल्ले में आज प्रशासन की ओर से एक शक्की मरीज को उसके घर से ले जाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रशासन अब किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता । जालंधर के न्यू हरदीप नगर इलाके से जब प्रशासन को जानकारी मिली कि यहां एक मरीज में कोरोना के लक्षण देखे जा रहे हैं। इसके बाद प्रशासन की ओर से तुरंत उसके घर एंबुलेंस भेजी गई और उसको सिविल अस्पताल पहुंचाया गया । जालंधर अस्पताल की डॉक्टर हरजोत कौर ने बताया कि उनको जानकारी मिली थी कि न्यू हरदीप नगर में एक प्रवासी व्यक्ति जो पिछले काफी समय से बीमार ही था में कोरोना के लक्षण नजर आ रहे हैं । उसके बाद तुरंत प्रशासन एक्शन में आया और उसके घर में रहने वाले 3 परिवारों को घर में ही कॉर्न टाइन कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मरीज का ना तो कोई ट्रैवल हिस्ट्री है और ना ही यह किसी कोरोना के मरीज के कॉन्ट्रैक्ट मे था । फिलहाल इस को शक के आधार पर अस्पताल में रखा जाएगा और चेकअप किया जाएगा ।