BURNING NEWS✍️ Rajesh Sharma
कोरोनावायरस के कारण जहां लोग चिकन खाने से परहेज कर रहे हैं ताकि करोना वायरस भारत में पयार ना पसार सके वही कुछ लोग अपनी पब्लिसिटी पाने के लिए चिकन बना कर फ्री में लोगों को बांट रहे हैं इससे पहले लुधियाना में चिकन बांटा गया था जिसके बाद जालंधर के ज्योति चौक में चिकन बना कर लोगों को फ्री में बांटा गया चिकन खाने के शौकीन पिछले काफी समय से करो ना वायरस के डर से चिकन नहीं खा रहे थे पर फ्री में चिकन मिलने से कई लोग कोरोनावायरस को भूल गए और चिकन खाने लगे चिकन बांटने वाले यह कह रहे हैं की चिकन से करुणा वायरस नहीं होता जबकि मेडिकल टीम के द्वारा ऐसी कोई भी पुष्टि नहीं की गई है कि आखिर करो ना वायरस किस से फैलता है और किस से नहीं सरेआम चिकन की सब्जी बनाकर उसे सड़कों पर फ्री में बांटने का वास्ता देकर कहीं लोग अन्य लोगों की जान के दुश्मन ना बन जाए पर इस तरफ प्रशासन बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा जालंधर में प्रशासन की नाक तले चिकन बांटने का मामला सामने आया है