कोरोना वायरस के कारण पंजाब के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

हरियाणा सरकार के बाद पंजाब सरकार ने भी राज्य के स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। स्कूल बंद करने का फैसला कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लिया गया है। पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला की तरफ से सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि जो परीक्षाएं चल रही हैं उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है वे ठीक उसी प्रकार होंगी जैसे पहले हो रही थीं।
उधर, हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत, रोहतक, झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

दरअसल देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है और आज इसके पॉजिटिव मामलों की संख्या बढक़र 81 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर पर कहा गया है कि देश में कोरोना वायरस के पुष्ट मरीजों की संख्या 81 हो गई है और इनमें से 64 भारतीय, इटली के 16 नागरिक हैं और एक कनाडा का एक नागरिक है। इन सभी लोगों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है और अभी तक इस तरह के मरीजों के संपर्क में आए 4000 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है।