पंजाब में कोरोना वायरस का मरीज़ असपताल से फरार!

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma 

पंजाब में कोरोना वासरस का संदिग्ध मरीज़ असपताल से डाक्टरों को चकमा देकर फरार हो गया। मरीज़ के फरार होने पर फतेहगढ असपताल के डाक्टरों ने डी सी को चिट्ठी लिखकर ये जानकारी दी है। उनहोने बताया कि मरीज़ में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे जिस कारण उसका इलाज चल रहा था।

जालंधर में मिले दो मरीज़:

जालंधर में दो युवको में कोरोना वायरस के गुण पाए गए है जो  दोनों युवक विदेश से वापिस आए थे जिस कारण जालंधर प्रशासन सक्रिय हो गया है वही जालंधर में कोरोना वायरस से निपटने को सिविल असपताल जालंधर में कोई पुख़्ता प्रबंध तक नही है।

पंजाब की महिला को कैनेडा में कोरोना वायरस:

वही पंजाब से कैनेडा गई महिला को कोरोना वायरस हो गया है जो ज़िंदगी ओर मौत की लड़ाई लड़ रही है ।

इटली में कोरोना वायरस का क़हर:

इटली में कोरोना वायरस का इतना क़हर भरप रहा है कि वहाँ क़रीब 3000 लोग इसकी चपेट में आ गए है। देश भर में हाहाकार मच गया है।