अब जोशी असपताल में होगा रोबोट की सहायता से घुटने बदलने का इलाज

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

घुटने बदलने में मात्र 2 सालो में अपना नाम बनाने वाले अमृतसर के मशहूर अमनदीप असपताल ने अब जालंधर में जोशी असपताल से मिलकर घुटने बदलने का काम शुरू किया है। अमृतसर में लोगो को दोबारा चलने के लायक़ बनाने वाले अमनदीप असपताल के डाक्टर अवतार सिंह अब जालंधर में जोशी असपताल में लोगो के घुटने बदलने का काम करने के बाद जोशी असपताल का नाम भी चमकाएँगे। डाकटर अवतार सिंह ने बताया कि अमनदीप असपताल जो कि उतर भारत का पहला एेसा असपताल है जो रोबोट की सहायता से लोगो का इलाज करेगा। जो जालंधर कपूरथला चौक में सिथत जोशी असपताल के साथ मिलकर लोगो का इलाज करेंगे। जिससे अपने घुटने की तकलीफ़ के कारण लाचार लोग चल फिर सकेंगे। इतना ही नही रोबोट की सहायता से जो इलाज काफी महँगा था वो अब कम ख़र्च पर होगा। इस मौके पर जोशी असपताल के डाक्टर मुकेश जोशी ने कहा कि रोबोट की सहायता से किया इलाज बुज़ुर्गों को साधारण सर्जरी से होने वाले जोखिम से बचाएगी।