BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
नशा तस्करों से संबंध रखने या किसी भी मामले में पुलिस की छवि ख़राब करने वाले पुलिस अधिकारियों पर सरकार की बढ़ी मार पड़ी है। पंजाब पुलिस में तैनात जालंधर के 12 पुलिस मुलाजिमों को उनकी रिटायरमेंट से पहले ही रिटायर्ड कर दिया गया है। पंजाब पुलिस की तरफ़ से ये बढ़ी कारवाई की गई है।
पंजाब पु्लस में नौकरी के साथ कईयो ने नशा तस्करों से संबंध बना लिए थे तो कई पंजाब पुलिस की पहले से बिगड़ी छवि ओर ख़राब कर रहे थे जिसको देखते हुए जालंधर के 12 पुलिस मुलाजिमों को ज़बरन रिटायर्ड करने के आदेश जारी किए गए है।इन पुलिस मुलाजिमों में जालंधर में बीते दिन शराब तस्कर के घर पैसे लेने गए सरफ़ुद्दीन भी शामिल है जिसकी वीडियो पैसे लेने की वायरल हुई थी। इसी के साथ पु्लस मुलाजिम रोबिन शामिल है। पुलिस कमिश्नर जालंधर गुरप्रीत सिंह भुललर का इस कारवाई में बढ़ा सहयोग है।