अब पंजाब में रात 9 बजे के बाद महिलाओं को घर तक पहुँचाएगी पुलिस

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

पंजाब में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सी एम पंजाब अमरेन्द्र सिंह ने डी जी पी पंजाब को आदेश दिए है कि रात के समय किसी भी महिला को ज़रूरत पड़ने पर उन्हें पुलिस मुलाजिम अपने वाहनों में घर छोड़ने जाएँगे। रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक शहर में किसी भी महिला को असुरक्षित लगता है या वो किसी मुसीबत में है तो तुरन्त 100,112,181 पर फ़ोन करेगी तो तुरन्त पुलिस टीम उसतक पहुँचकर उसे उसके घर तक पहुँचाती। महिलाओं के लिए ये सुविधा 3 दिसंबर 2019 से चालू हो जाएगी। जिसमें अब महिलाएँ खुद को सुरक्षित समझेगी। सी एम पंजाब ने ये फ़ैसला हैदराबाद में महिला डाक्टर की बलात्कार के बाद हत्या होने के बाद लिया है।