पंजाब में बदनामी के बाद टरैवल एजेंट कैनेडा में भी बदनाम

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

पंजाब में लोगो को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले टरैवल एजेंट भारत में नही बल्कि दूसरे देशों में भी बदनाम हो रहे है। पंजाब का एक नामी टरैवल एजेंट जिसका कैनेडा के सरी में इमिगरेशन का काम था लोगो की शिकायत पर कैनेडा की अदालत ने उसका इम्गरेशन का लाईसेंस रद कर दिया। कैनेडा की अदालत में लोगो ने पंजाब के बरनाला रहने वाले टरैवल एजेंट कुलदीप बांसल के खिलाफ शिकायत की थी ओर उसका लाईसेंस रद्द करने की माँग की थी जो अदालत ने कुलदीप बांसल का लाईसेंस रद्द कर दिया था पर बांसल ने इसके बाद फिर से अदालत में अपना लाईसेसं लेने की अपील की जो अदालत ने उसकी एक ना सुनते हुए उसका लाईसेंस रद्द कर दिया। एजेंट कुलदीप बांसल पहले पंजाब में इमिगरेशन का काम करता था जो बाद में कैनेडा में भी टरैवल एजेंट का आफिस खेलकर बैठ गया। कुलदीप बांसल का लाईसेंस कैनेडा की अदालत के दारा रद्द करने के बाद पंजाब में ही नही विदेशों में भी पंजाब के टरैवल एजेंटों की बदनामी मिल रही है।