ग़लत तरीक़े अमेरिका गए 145 भारतीयों के हाथ पैर बाँधकर भेजा वापिस

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

अमेरिका में नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है लेकिन भारत के 145 भारतीय जो की अमेरिका में नौकरी करने का सपना लेकर अमेरिका गए थे, लेकिन अमरीका ने उन्हें वापस भेज दिया| बुधवार को अमरीका से वापस लौटे भारतीयों के चेहरे की मासूमियत देखी जा सकती है । अमेरिका से भारत भेजे गए युवाओ के हाथ और पैरो को बांधा गया था जिससे की उनके हाथो और पैरो में सुजन आ गयी है|

पंजाब के जालंधर के एजेंट का नाम जिसने पहले भी 300 के क़रीब अमेरिका से वापिस भारत भेजे भारतीयों को ग़लत तरीक़े से विदेश भेजा था उक्त एजेंट का नाम एक बार फिर सामने आ रहा है। पूरी बिल्डिंग पर अपना नाम छपवा बस स्टैंड तेल नज़दीक बसे इस एजेंट ने कईयो के घर उजाड़ अपनी करोड़ों की प्रापटी बना ली है। जिस पर केन्द्र सरकार बढ़ा एक्शन लेने की तैयारी में है।

आपको बता दे की जिन लोगो ने भारत से अमेरिका जाकर नौकरी करने का सपना देखा था उन लोगो ने किसी एजेंट से अमरीका में नौकरी करने के लिए 25-25 लाख रुपये देकर अमेरिका के लिए वीजा प्राप्त किया था| इन सभी 145 लोगो के ऊपर आरोप है की उन्होंने अमरीका में अवैध रूप से घुसपैठ की है फिर वहा के अधिकारियो ने इन्हें पकड़कर वापस भेज दिया है|

इस सभी लोगो की अमरीका में बांधकर इन्हें वापस भेजा गया दिल्ली में प्लेन के उतरने के बाद इन्हें आजाद कर दिया गया| आपको बता दे की इन महानुभावो में 145 मेसे 3 महिला भी थी| अमरीका से लौटे भारतीयों ने बताया की जब उन्हें वहा पे पकड़ा गया उसके बाद उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया और उन्हें सही से खाना भी नहीं दिया गया|