BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
गलत तरीक़े से अमेरिका गए 311 भारतीयों को डिपोट करने के बाद जालंधर के नामी टरैवल एजेंटों की करतूत सामने आई है। जो टरैवल एजेंटों ने अपनी कमाई देखते हुए लोगो की ख़ून पसीने की कमाई निचोड़ ग़लत तरीक़े से अमेरिका भेज दिया। जालंधर के एेसे एजेंट का नाम सामने आया है जिसने बस स्टैंड के पास पूरी बिल्डिंग पर अपने आफिस का नाम लिखा है।अमेरिका से वापिस आए भारतीयों की सूची पर सरकार द्वारा जाँच की गई कोल पाया गया कि पंजाब के दोआबा के क़रीब पाँच टरैवल एजेंटों ने कुछ भारतीयों को अमेरिका में भेजा था जो टरैवल एजेंट जालंधर के बताए जा रहे है। एक एजेंट लोहिया का तो दूसरा जालंधर बस स्टैंड के पास बढ़ा नामी एजेंट है जो पिछले कई सालों से लोगो को ग़लत ढंग से विदेश भेज करोड़ों रूपए कमा चुका है। सरकार इस एजेंट पर शिंकजा कसने की तैयारी में है।जालंधर बस स्टैंड के नज़दीक आफिस चलाने वाला ये वो एजेंट है जिसने किराए की पूरी बिल्डिंग पर ही अपने आफिस नाम लिख रखा है। लोगो को डिपोट होने में इस टरैवल एजेंट मेल मुख्य भूमिका निभाई है। जेल पिछले कई सालों से ग़लत ढंग से मैक्सिको के रास्ते लोगो को विदेश भेजता था।