BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
पिछले साल बिना लाईसेस के टरैवल एजेंटों करने वाले टरैवल एजेंटों पर पुलिस ने जो मामले दर्ज किए थे उनको सरकार रद्द करेगी। जालंधर में ही 30 एजेंटों के केस रद्द करने के आदेश जिएगा है। ये फ़ैसला उन टरैवल एजेंटों के लिए है जिनके लाईसेंस अपलाई हुए थे पर उन्हें अपलाई किए लाईसेस के बावजूद लाईसेंस मिले नही थे ओर जब पंजाब पु्लिस ने जालंधर अमृतसर,चढीगड में बिना लाईसेस वाले टरैवल एजेंटों के दफ़्तरों में छापेमारी की तो उनके लाईसेस अपलाई थे पर वो अपलाई लाईसेंस होने के बावजूद पास लाईसेस ना होने पर लोगो को विदेश भेज रहे थे जिस पर पुलिस ने बिना लाईसेस विदेश भेजने वाले टरैवल एजेंटों पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। अब सरकार जालंधर में 30 एजेंटों पर दर्ज केस रद्द करेगी।